67 साल में 3, पांच साल में 5 मेडिकल कालेज खुले-मुख्यमंत्री

राजनगर/सरायकेला 12 अक्टूबर संवाददाता
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को राजनगर प्रखंड के सोसोडीह में नर्सिंग कौशल कॉलेज का उद्घाटन किया। इस मौके पर नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए चयनित बच्चियों एवं आम जनता को संबोधित करते हुए सीएम रघुवर दास ने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ेे, अल्पसंख्यक समुदाय की बच्चियों के सशक्तिकरण, उनका आर्थिक स्वावलंबन एवं उन्हें हुनरमंद बनाकर रोजगार से जो?ना सरकार का लक्ष्य है। हमारी सरकार व प्रज्ञा फाउंडेशन समन्वय स्थापित कर पूरे राज्य में योजना के तहत आपको हुनरमंद बनाने का काम हो रहा है। राज्य में तीन मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं। दो मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। विभिन्न जिलों के सदर अस्पताल का विस्तारीकरण किया जा रहा। ऐसे में हमें कुशल मानव संसाधन की जरूरत होगी। यहीं आपको रोजगार प्राप्त होगा। क्योंकि नर्स की मांग सभी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल और सदर अस्पताल में होगी। निजी क्षेत्र में भी अस्पताल खुल रहें हैं। जहां आपकी जरूरत होगी। देश ही नहीं विदेशों में भी नर्स की काफी डिमांड है। आपको रोजगार से जो?ने को हम कृतसंकल्प हैं। आप यहां पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त करें और समाज की सेवा में अपनी भागीदारी निभाएं। सीएम ने कहा कि रांची और साहेबगंज में जल्द नर्सिंग कॉलेज का उद्घाटन होगा। जहां आपका नियोजन सुनिश्चित करने को मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल का निर्माण किया है। हमारी स्थिर व मजबूत सरकार ने राज्य में तेज गति से विकास किया है। 67 सालों में राज्य में मात्र 3 मेडिकल कॉलेज थे। हमारी सरकार ने पांच वर्षों में पांच मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब राज्य के लोगों को एमबीबीएस की प?ाई के लिए बाहर दूसरे राज्य जाना नहीं प?ेगा। पलामू, दुमका व हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की प?ाई शुरू हो चुकी है।

नर्स में सेवा की भावना जरूरी, अपने व्यवहार को मृदु रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ज्ञान आधारित युग में जी रहें हैं। जिसके पास ज्ञान होगा उसकी मांग हर जगह होगी। आपको ज्ञान आधारित युग के साथ कदम से कदम मिला कर चलना होगा। कॉलेज में आपको नर्सिंग से सम्बंधित प्रशिक्षण प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के बाद आपको मानव सेवा का अवसर मिलेगा। आप अपने व्यवहार से मरीजों का हौसला ब?ाने का कार्य करें।

12 ट्रेड में युवाओं को मिल रहा है प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री ने कल्याण गुरुकुल से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं से कहा कि आपको विभिन्न ट्रेडों में नियुक्ति पत्र मिला है। आप अन्य राज्य में जाकर कार्य करेंगे। थो?ा संघर्ष होगा। यह जरूरी भी है। क्योंकि संघर्ष आपको मजबूत करेगा। सीएम ने कहा कि राज्य में 25 कल्याण गुरुकुल विभिन्न जिलों में 12 ट्रेड में युवाओं को हुनरमंद बना रहें हैं। ये प्रशिक्षण समय की मांग के अनुरूप मिल रहा है। शत प्रतिशत नियोजन सरकार सुनिश्चित कर रही है। आज डिग्री के साथ साथ युवाओं को हुनरमंद होना भी जरूरी है।

एक स्थिर व मजबूत सरकार के कारण तेजी हुआ विकास

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि पांच साल से झारखण्ड में स्थिर व डबल इंजन वाला मजबूत सरकार चल रही है। इस स्थिरता के कारण राज्य तेज गति से विकास के पथ पर दौ? रहा है। सीएम ने कहा कि पिछले 14 सालों में राज्य में इतना तेजी से विकास नहीं हुआ। पूर्व की सरकारों ने यदि तेजी से विकास किया होता तो राज्य आज कहां से कहां पहुंच जाता। 2014 से पहले अस्थिर, गठजोड़ व मिलीजुली सरकार के कारण विकास के पहिये थम गए थे। धीरे धीरे काम हो रहा था। लेकिन 2014 के बाद बहुत तेजी से विकास काम हुए हैं। यह सिर्फ सरायकेला की ही बात नहीं सभी जिलों में विकास हुए हैं और हो रहें हैं। घर- घर बिजली पहुंची, लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिली, महिलाओं को धुआं से मुक्ति मिली, बच्चियों को लाभ मिल रहा है, किसान प्रफुल्लित हैं। यह सब राज्य की जनता की वजह से हुआ क्योंकि उन्होंने एक मजबूत और स्थिर सरकार दी। इस दौरान सीएम ने सरायकेला जिले में एक अरब से भी अधिक राशि की कुल 45 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

इस अवसर पर आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव, जिला परिषद अध्यक्षा शकुंतला महली, जिले के उपायुक्त ए दोड्डे, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण वाल्टर सांगा, जिप सदस्य सुश्री चामी मुर्मू, पूर्व विधायक अनंतराम टुडू, बास्को बेसरा, गणेश महाली एवं नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं, कल्याण गुरुकुल के प्रशिक्षण प्राप्त युवा और ब?ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this News...