झारखंड में 18+ का टीकाकरण शुरू: टीकाकरण केंद्रों पर उमड़ी भीड़


रांची, जमशेदपुर- केंद्र सरकार की घोषणा के 14 दिन बाद झारखंड में 18+ का टीकाकरण शुक्रवार से शुरू हो गया । पूरे राज्य में युवा पूरे उत्साह से टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं। पहले दिन रांची 10 केंद्रों पर 1000 युवाओं को टीका लगना है। शहरी क्षेत्रों में 60 फीसदी युवाओं ने दो घंटे के भीतर अपने हिस्से का टीका लगवा लिया है।
पहले दिन केवल उन्हीं युवाओं को टीका लगाया जा रहा है जो इसका स्लॉट पहले ही बुक करा लिए थे। वैक्सीनेशन सेंटर पर अफरा-तफरी न मचे इसे ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर भी पाबंदी लगा दी गई है। हलांकि जमशेदपुरसहित प्रदेश के कई शहरों में कई ऐसे लोग केंद्र पर पहुंच गये जिन्होंने रजीस्ट्रेशन नहीं कराया था। इस कारण कई केंद्रों पर अफरातफरी भी हो गयी।
जमशेदपुर के लोयला स्कूल में 1000 लोगों को टीका लगना था जिनमें 969 ने और टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल कदमा में 500 लोगों में 490 ने टीका लिया.
सेंटर से गायब रहे मजिस्ट्रेट
रांची में 10 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गाए हैं। यहां की व्यवस्था के बहतर संचालन के लिए हर केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।लेकिन समय के दो घंटा बीत जाने के बाद भी रांची रामलखन यादव कॉलेज के केंद्र पर मजिस्ट्रेट नहीं पहुंचे थे। यहां सनी चौधरी को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

चाईबासा में 8.45 में ही लग गई थी युवाओं की भीड़
चाईबासा में भी टीका को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा। यहां 8.45 बजे से ही युवा मुख्य वैक्सीनेशन केंद्र सदर अस्पताल पहुंचने लगे थे। युवाओं के भीड़ का आलम यह था कि यहां प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को लोगों को लाइन में लगाने में पसीने छूट रहे हैं।
युवाओं ने कहा- मेरे साथ हमारा परिवार सुरक्षित रहेगा
टीका लगवाने के बाद युवओं ने कहा कि अपनी बारी पर सभी को टीका लगवाना चाहिए।
युवाओं के लिए अलग टीका केंद्र
युवाओं को टीकाकरण में परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए इनके लिए अलग से टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। यहां केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश की इजाजत है जिनका कोविन ऐप निबंधन है और टीका के लिए स्लॉट मिला है। स्लॉ के सात एक कोड मिलता है इस कोड के वेरिफिकेशन के बाद ही इ्हें टिका लगया जा रहा है।

Share this News...