सुनिश्चित करें। प्रत्येक गरीब, वंचित, असहाय, पीड़ित तक सरकारी मदद पहुंचे…हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि
महामारी की इस घड़ी में प्रत्येक गरीब, वंचित, असहाय, पीड़ित तक सरकारी मदद पहुंचे। यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी है। सभी जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि राशन, पेंशन एवं अन्य जरूरी सरकारी मदद समय से जरूरतमंद व्यक्ति को मिले। साथ ही कोरोना से जुड़े सुरक्षा मानकों का भी ध्यान रखा जाये।
*▪कोरोना से लड़ने में बड़ी राहत..*
*▪पीपीई के रिप्लेसमेंट के तौर पर नई सुविधा*

*▪सदर अस्पताल, चाईबासा में कल पूर्वाह्न 10:00 बजे उपायुक्त और उप विकास आयुक्त करेंगे निरीक्षण और शुरुआत*
=
*पश्चिमी सिंहभूम के उप विकास आयुक्त श्री आदित्य रंजन ने जानकारी दी कि कल पूर्वाह्न 10:00 बजे सदर अस्पताल, चाईबासा के परिसर में स्थित आइसोलेशन वार्ड के सामने कोरोना संक्रमण से बचाव और इससे पीड़ितों की जांच हेतु एक सर्वथा नई और सुरक्षित प्रणाली का उद्घाटन किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त द्वारा इस तकनीक को विकसित और परीक्षण उपरांत अस्पताल परिसर में स्थापित किया गया है। ऐसे समय में जब पूरा विश्व कोरोना जैसी भयावह महामारी के संक्रमण से जूझ रहा है, यह एक बहुत बड़ी राहत भरी व्यवस्था साबित होगी।*

*कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की सेवा-शुश्रूषा में लगे डॉक्टरों की सुरक्षा में पर्सनल प्रोटेक्शन किट एक दीवार का काम करते हैं। पर्सनल प्रोटेक्शन किट या पीपीई के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक नई और कारगर व्यवस्था की शुरुआत कल पश्चिमी सिंहभूम जिले से की जाएगी। संभवतः देश में यह पहली बार होगा कि पर्सनल प्रोटेक्शन किट से इतर कोरोना संक्रमण की जांच करने के लिए डॉक्टरों के लिए अत्यधिक सुरक्षित इस प्रणाली को उपयोग में लाया जाएगा।*

Share this News...