कोविड-19 से बचाव हेतु झारखंड सरकार द्वारा नई दिल्ली में भी बनाया गया कॉल सेंटर

*◆कोविड-19 से बचाव हेतु झारखंड भवन नई दिल्ली से भेजे जा रहे है 3-लेयर मास्क, एन-95मास्क ,पी पी ई, सैनिटाइजर और थर्मो स्केनर।

*नई दिल्ली*। कोविड-19 कोरोना वायरस से बचाव हेतु लागु लॉक डाउन के कारण पूरे देश में जगह-जगह फंसे झारखंड के लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार झारखंड भवन नई दिल्ली में भी कॉल सेंटर बनाए गए हैं। वहां के लिए हेल्पलाइन नंबर 088 266 52 716 एवं 011 267 39 000 जारी किया गया है । इन पर पूरे देश से झारखंड के निवासियों के कॉल आ रहे हैं । श्री एम आर मीणा, स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन ,नई दिल्ली की अध्यक्षता में गठित टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है। अब तक इन नंबरों पर हजारों कॉल आ चुके हैं जिन पर भारत सरकार के गाइडलाइन के अनुसार लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है।

कोविड-19 से बचाव हेतु झारखंड भवन नई दिल्ली से एयर इंडिया कार्गो द्वारा 3 अप्रैल को 85000 थ्री लेयर मास्क, 15000 एन 95 मास्क, 4986 पी पी ई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट), 7 हजार 500ml के सेनेटाइजर, 100 थर्मो स्कैनर भेजे गए हैं। वहीं 30 मार्च को 1200 वीटीएम किट एवं 25000 एन 95 मास्क भेजा जा चुका है। सभी मेडिकल इक्विपमेंट एयर कार्गो द्वारा भेजे जा रहे हैं। राज्य सरकार नोबेल कोरोना वायरस से बचाव एवं उसकी चिकित्सा के लिए लगातार प्रयासरत है ।आवश्यकतानुसार आगे भी चिकित्सीय उपकरण मंगाए जाएंगे।

Share this News...