लोक डाउन में पिता की बरसी पर पत्रकार ने गरीबों को कराया भोज गरीबों की सेवा में शामिल हुए आरपीएफ जवान और रेलकर्मी

चक्रधरपूर।
लोक डाउन में गरीबों की सेवा का सिलसिला जारी है. चक्रधरपुर के पत्रकार ने अपने पिता स्वर्गीय गोपाल तांती की बरसी पर गरीबों को नारायण भोज करवाया. इस मौके पर चक्रधरपुर जन नायक समिति, आरपीएफ जवान और पत्रकारों की टीम ने मिलकर गरीबों को दाल, चावल, सब्जी, चटनी और पापड़ परोसा. खाना खिलाना से पहले सभी गरीबों का साबुन से हाथ धुलाया गया, फिर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुरी रख क्रमबद्ध कर गरीबों को भोजन परोसा गया. नारायण भोज में कुल 300 से ज्यादा गरीब, बेसहारा, महिला पुरुष बच्चों को भोजन कराया गया. मालूम रहे की लोक डाउन के कारण सभी प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद हैं जिसके कारण बेघर बेसहारा गरीब लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जन नायक समिति के द्वारा रोजाना चक्रधरपुर स्टेशन के बाहर दो वक्त का खाना गरीबों परोसा जा रहा है. ऐसे में आरपीएफ की टीम भी जन नायक समिति का साथ दे रही है. रोजाना सैकड़ों लोगों को यहाँ दोपहर और शाम भोजन कराया जाता है. इसी क्रम में पत्रकार जय कुमार और अनिल कुमार ने अपने पिता की बरसी पर गरीबों को भोज कराया. नारायण भोज सेवा में सहयोग देने वालों में मुख्य रूप से आरपीएफ थाना प्रभारी बीके सिन्हा, टीटीई रोशन, अनूप दुबे, आरपीएफ जवान, रेलकर्मी, सहित जन नायक समिति के तमाम सदस्य व पत्रकार मौजूद थे.

Share this News...