लगातार हो रही बारिश से आज मिलेगी राहत दिसंबर जैसी ठंड का अक्टूबर में होरहा है अहसास

जमशेदपुर, 25 अक्टुबर (रिपोर्टर) : पिछले 40 घंटों से लगातार हो रहे बारिश शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे थम गयी. हालांकि इसके बाद भी लोग बारिश को लेकर सशंकित रहे. इसका खास वजह धनतेरस पर्व. साल में एक दिन यह ऐसा त्यौहार होता है जिस दिन गरीब हो या अमीर हर कोई कुछ ना कुछ वस्तु खरीदने बाजार पहुंंचते हैं. शाम में मौसम के मेहरबान होते हुए बाजार में रौनक लौटने लगी. आस्था एक बार ्िरफर अन्य बाधाओं पर भारी पड़ा. लोग खरीददारी करने बाजारों में उमड़े. वहीं गुरुवार से लेकर शुक्रवार दोपहर तक लगातार बारिश होती रही. सुबह तो लगातार झमाझम बारिश अपना ईरादा बता रहा था, कि थमने वाला नही है. कुल 60 मिमी बारिश हुई. इससे एक दिन पहले 76 मिमी बारिश हुई थी. यानि दो दिनों के भीतर कुल 136 मिमी बारिश हुई. लगातार हुए बारिश के कारण तापमान में गिरावट के चलते लोगों को ठंढ लगने लगी. दिसंबर जैसा ठंढ अक्टूबर में महसूस कराया. अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 8 डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान पांच डिग्री की गिरावट के साथ 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो समान्य सेे 1 डिग्री ज्यादा है. वहीं हवा में नमी की मात्रा अधिकतम 96 व न्यूनतम 93 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया.

छाये रहेंगे बादाल, हल्की बारिश के आसार
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में यानि शनिवार को आकाश में बादल छाये रहेंगे. ह्ल्की बारिश के आसार हैं. कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.

दिपावली में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की माने तो दिपावली के दिन मौसम साफ रहेगा. धूप खिले रहेंगे. अधिकतम तापमान करीब 29 व न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Share this News...