राफेल खरीद की एसआईटी से जांच मामले में दायर रिव्यू पिटिशन पर गुरुवार को आएगा फैसला

नई दिल्ली ,13 नवंबर (ईएमएस) :सुप्रीम कोर्ट में सबरीमाला और राफेल मुद्दे पर दाखिल याचिका पर गुरुवार को फैसला आएगा। दोनों अहम मुद्दों पर सर्वोच्च अदालत में रिव्यू पिटिशन दाखिल की गई है। इन दोनों अहम मामलों पर चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच सुनवाई करेगी। चीफ जस्टिस 17 तारीख को इसी महीने रिटायर होनेवाले हैं और उससे पहले सभी महत्वपूर्ण लंबित मुद्दों पर फैसला देने का काम कर रहे हैं।
सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को हटाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी आयु की महिलाओं के प्रवेश को अनुमति दी थी। इस फैसले का कई धार्मिक संगठन विरोध कर रहे थे और इसे परंपरा का उल्लंघन करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट में फैसले पर पुनर्विचार के लिए कुल 19 रिव्यू पिटिशन दाखिल की गईं, जिस पर गुरुवार को फैसला आना है।

Share this News...