रांका व नूतडीह में घुमघाम से मनाया गया बाहा बोंगा पर्व

रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के नक्षल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के रांका व झाबरी नूतडीह में शुक्रवार को प्रकृति की पर्व बाहा बोंगा धुमधाम से मनाया गया. वही रांका गाँव में आदिवासी भूमिज समाज द्वारा प्रकृति पर्व सरहुल धुमधाम से मनाया. गांव के लाया पुजारी मंगल भूमिज ने सारना स्थल पर विधिवत रूप से मुर्गा की बलि दी एवं सिंहबोगा, इष्टदेवता की पूजा अर्चना किया गया. वही झाबरी नूतनडीह मे नायके बाबा शशि भूषण किस्कू ने जाहेर थान में जाहेर आयो, जाहेर हाड़ाम, मोड़े को तुरूय को की विधिवत रूप से पूजा अर्चना किया और सारना स्थल पर मुर्गा बलि देकर ग्राम जाहेर आयो से अच्छी बारिश, अच्छी फसल होने का प्रार्थना किया. इस दौरान नायके बाबा ने सभी को सखुआ फुल दिया व गांव के सभी युवक युवतियों ने कान में सखुआ फूल लगातार मांदर की थाप पर सामुहिक बाहा नृत्य किया. इस मौके पर मुखिया कुनाराम माझी, गणपति भूमिज, रामकृष्ण सिंह, रोहिन सिंह, लखन भूमिज, रसोराज भूमिज, फनी मानकी, माझी बाबा गुरुचरण किस्कू, सनातन किस्कू, भाषाण हेम्ब्रम, दुलाल किस्कू, रबि हेम्ब्रम, परितोष हेम्ब्रम, आदि उपस्थित थे.

Share this News...