मातृ शिशु मृत्यु दर शुन्य करने को लेकर कार्यषाला का हुआ आयोजन

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र परिसर में शुक्रवार को मानसी प्रोजेक्ट के तहत मातृ शिशु मृत्यु दर शुन्य करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख आलोमनी देवी, बीडीओ सत्येन्द्र महतो व मेडीकल पदाधिकारी डा० अनुपम घोषाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. टीएस आरडीएस के मानसी प्रोजेक्ट के तहत चिकित्सा कर्मी, सहिया व सेवीकाओं को संस्थागत प्रसव, गर्भवती माताओं का चेकप आदि के लिए कार्यशाला का आयोजन कर जागरूक किया गया. इस दौरान एमओ डा० अनुपम घोषाल ने संवोधन मे कहा कि मातृ शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए एएनएम, सहिया, आंगनबाड़ी सेवीकाओं का सराहनीय योगदान रहा है और मृत्यु दर शुन्य करने के लिए जागरूकता जरूरी है. इस अवसर पर प्रमुख आलोमनी देवी ने लोगों को अस्पताल मे ही प्रशव कराने का अपील किया. इस दौरान प्रोजेक्टर द्वारा शिशु मृत्यु दर को दर्शाया गया. मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र महतो, महिला पर्यवेक्षिका हिमाद्री, अमीत मीश्रा, राजकुमार अग्रवाल, सलमा, रेनुका आदि उपस्थित थे.

Share this News...