मंदिर का छज्जा गिरने से घायल बच्चे कीें मौत, दो बच्चों की हालत चिंताजनक शव के साथ बस्तीवासिों ने किया आदित्यपुर थाना पर प्रदर्शन

आदित्यपुर (रिपोर्टर): आदित्यपुर थाना के समीप स्थित घुनिया बस्ती में अवस्थित शीतला मंदिर का छज्जा गिरने की वजह से घायल हुए चार वर्षीय बच्चे राकेश कुमार (पिता दिवाकर घुनिया) की ईलाज के क्रम में आज तड़के लगभग दो बजे टीएमएच में मौत हो गई. जबकि छज्जा गिरने की वजह से जख्मी हुए दो सगे भाईयों 20 वर्षीय संजय घुनिया व 18 वर्षीय जन्मेजय घुनिया का अभी भी टीएमएच में उपचार चल रहा है, जहां दोनों की स्थिति चिन्ताजनक बनी हुई है. वहीं, मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शाम में घुनिया बस्तीवासी शव के साथ आदित्यपुर थाना पहुंचे तथा वहां प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बस्तीवासी शीतला मन्दिर कमिटी से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा एवं घायलों के समुचित उपचार का प्रबन्ध कराने की मांग कर रहे थे. साथ ही वे मामले की जांच कराने तथा जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे थे. बस्तीवासियों का आरोप है कि शीतला मन्दिर का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरुप नहीं हुआ है. और क्षतिग्रस्त छज्जा के निर्माण में रड का प्रयोग भी नहीं किया गया था. हालांकि थाना में मौजूद अधिकारियों के द्वारा समझाने-बुझाने के बाद नाराज बस्तीवासी शांत होकर वापस लौट गये. शाम में बच्चे का शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. विदित हो कि मंगलवार की शाम को शीतला मन्दिर का छज्जा गिरने की वजह से तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये थे. और घटना के बाद बस्ती में अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई थी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला के विधायक चंपाई सोरेन बस्ती पहुंचे तथा वहां मौजूद पुलिस टीम से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Share this News...