मंगल कालिंदी ने किया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा पानी की समस्या से जूझ रहे गोविंदपुर के लोग

जमशेदपुर, 22 मई (रिपोर्टर) : दो दिन पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री एवं विधायक मंगल कालिन्दी ने गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का औचक निरीक्षण किया था एवं इस परियोजना में आ रही खामियों को दूर करने का निर्देश देते हुए जल्द ही परियोजना को पूरा करने को कहा गया था. मंत्री के निरीक्षण के बाद से ही गोविंदपुर क्षेत्र में अम्फान तूफान के कारण पानी आपूर्ति का कार्य ठप हो गया. कंटेंनमेंट जोन में रह रहे गोविंदपुर क्षेत्र की जनता ने इसकी जानकारी स्थानीय विधायक मंगल कालन्दी को दी.
तत्पश्चात विधायक मंगल कालिन्दी ने पेयजल कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन से फोन पर बात करते हुए पानी आपूर्ति में आ रही बाधा को दूर करते हुए गोविंदपुर क्षेत्र में तुरंत पानी सप्लाई करने को कहा, जिसके बाद गोविन्दपुर निवासियों ने राहत की सांस ली. इसके बाद विधायक ने टेल्को स्थित हुडको वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का पुन: निरीक्षण किया एवं पेयजल अधिकारियों के साथ बैठक कर गोविन्दपुर, गदरा, सरजमदा, हलुदबनी, एवं परसुडीह क्षेत्र में सुचारू रूप से पानी सप्लाई करने को कहा.

Share this News...