बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने जमशेदपुर के दो चित्रकारों से मिलकर दी शाबासी।

शहर के जाने-माने प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय चित्रकार अर्जुन दास और अनुपम पाल बॉलीवुड के महानायक श्री अमिताभ बच्चन से 11 जनवरी को सुबह 11 बजे मुंबई स्थित उनके आवास जुहू स्थित जनक में मिले और उन्के द्वारा बनाये गये दो पेंटिंग भेट की और उनसे मुलाकात कर बातें की, जिसके बाद श्री बच्चन जी ने दोनों चित्रकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग की विस्तार से जानकारी ली तथा दोनों पेंटिंग की काफी प्रशंसा की,
अर्जुन दास द्वारा बनाया गया पेंटिंग में हाल ही में मिला श्री अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के पुरस्कार को लेते हुए भारत के राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद को बनाया था इस पेंटिंग को देखकर साथ सिर्फ बच्चन जी काफी प्रेरित हुए और अनुपम पाल द्वारा हरिवंश राय द्वारा रचित कविता चेतावनी की पंक्तियां भारत की एक परंपरा है से प्रेरणा लेते हुए अनुपम ने अपने नए कलाकृति शंखनाद की रचना की कलाकृति में पार्थसारथी अपने रथ पर शंखनाद कर अधर्म के खातमे हेतू महाभारत का एलान करते दिख रहे हैं। यह दोनो पेंटिंग को देखकर श्री बच्चन खुश होकर शहर के दोनो कलाकारों को 2 लाख की धनराशी भेंट की।

Share this News...