प्रेमनगर छठ घाट में सामूहिक शस्त्र पूजन

जमशेदपुर, 29 सितंबर (रिपोर्टर) : नवरात्र के प्रथम दिन हिन्दू जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को प्रेमनगर छठ घाट में सामूहिक शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी लोगों ने शस्त्र पूजन पूरे रीति रिवाज से किया. जम्मूवाले बाबा तथा शहर के बाहर से आनेवाले पुरोहित व महंतों ने पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न कराया. सर्वप्रथम मां गंगा का आह्वान किया गया, तत्पश्चात सभी ने एक स्वर से मंत्रोच्चारण कर श्री गणेश जी की आराधना की. उसके बाद पुरोहितों ने बारी-बारी से शस्त्र में तिलक लगाकर व अरवा-अक्षत तथा फूल माला से पूजा की. कार्यक्रम को सफल बनाने में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, बलवीर मंडल, सतीश मुखी, पप्पू राव, श्रवण पासवान, विक्की मुखी, बलराम, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, पूर्व सैनिक परिषद के वरुण कुमार, राजीव कुमार, सागर तिवारी, सतीश सिंह, संतोष शार्दूल, आरके दूबे, महेश, करण मंडल, कमलकांत, संतोष, शुभम विश्वकर्मा, प्रदीप सामोदा, गोपी, राजू कुमार के अलावा मातृशक्ति के रुप में रश्मि महतो, अरविंदर कौर, नेहा झा, नमिता उपाध्याय भी मौजूद थीं.

हिन्दू समाज को एकत्रित करने की पहल : अमित
इस मौके पर मंच के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि मान्यता है कि नवरात्रि में शस्त्र पूजा करने से दिव्य शक्ति एवं समाज की सुरक्षा करने का बल मिलता है. कहा कि हिन्दू को शास्त्र व शस्त्र का समान ज्ञान रखना चाहिये. इसी मान्यता को बरकरार रखते हुए सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकत्रित करने की यह पहल है.

Share this News...