प्रवासियों को रोजगार के लिए कोषांग का गठन

उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला के निदेश के आलोक में आज प्रवासियों को रोजगार उप्लब्ध कराने हेतु एक कोषांग का गठन किया गया। Cell गठन उपरांत निदेशक, डीआरडीए नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी नामित सदस्यों के साथ प्रवासी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमे निदेशक एनइपि, डी पी ओ, उप श्रमायुक्त सदस्य मौजूद थे।
बैठक में बड़ी संख्या में श्रमिको का अपने गृह जिला में वापसी के साथ इच्छुक श्रमिको को जॉब कार्ड निर्गत कर सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही गई। साथ ही प्रवासी मजदूरो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ट्रेडवार रिक्तिया संचालित उद्योगों विशेषकर आदित्यपुर आद्योगिक क्षेत्रो के सहायक निदेशक Jiada से समन्वय स्थापित कर रिक्तियों की सूचना प्राप्त किया जाना है साथ ही प्रवासी श्रमिको को कृषि कार्यो में संलग्न करवाने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला उद्यान पदाधिकारी को कृषक मित्र के माध्यम से सर्वे कराते हुए प्रतिवेदन जमा किये जाने हेतु निदेश दिया गया। निदेशक RSETI को Qurantine centre जाकर प्रशिक्षण देने हेतु निदेश दिया गया। DPM JSLPS को प्रवासी मजदूरो को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कल्याण योजना के तहत प्रशिक्षण कराने एवं जोहार योजना से लाभानिवत करने, महिलायों को SHG समूह से जोड़ने हेतु निदेशित किया गया साथ ही जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रखंडवार अपने अधीनस्थ कर्मचारी एवं मत्स्य मित्र से सर्वे कराते हुए प्रवासी श्रमिको को मत्स्य योजना से लाभानिवत करने हेतु निदेश किया गया।

Share this News...