पीएम बोले- महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था , कोरोना को 21 दिन में जीतने की कोशिश

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन का मंगलवार को ऐलान किया गया है। एक दिन बाद पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से बात कर रहे हैं। पीएम मोदी ने चर्चा के दौरान आज अफगानिस्तान में गुरुद्वारे पर हुए हमले की निदां करते हुए कहा कि, आज काबुल में गुरुद्वारे में हुए आतंकी हमले से मन काफी दुखी है। मैं इस हमले में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

*पीएम मोदी ने कहा कि, आप जानते हैं, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां शैलपुत्री स्नेह, करुणा और ममता का स्वरूप हैं। उन्हें प्रकृति की देवी भी कहा जाता है। आज देश जिस संकट के दौर से गुजर रहा है, उसमें हम सभी को मां शैलपुत्री के आशीर्वाद की बहुत आवश्यकता है। आपका सांसद होने के नाते मुझे ऐसे समय में आपके बीच होना चाहिए था। लेकिन यहां दिल्ली में जो गतिविधियां हो रही हैं, उससे भी आप परिचित हैं। यहां की व्यस्तता के बावजूद मैं वाराणसी के बारे में निरंतर अपने साथियों से अपडेट ले रहा हूं।*

Share this News...