पातकुम पंचायत सचिवालय मे 53 मरीजों का हूआ नेत्र जांच

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के पातकुम पंचायत सचिवालय मे सोमवार को सामाजिक समावेशी कार्यक्रम के तहत झारखंड लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय निः शुल्क नेत्र जांच शिविर में 53 मरीजों का नेत्र जांच कर निः शुल्क दवा दिया गया. इस दौरान 11 मोतीयावींद के मरीजों का आँपरेशन के लिए चयनित किया गया. इस दौरान साइवर संस्था के डा० निरज कुमार सिंह ने बताया कि आँपरेशन के बाद मरीजों को मुफ्त, खाना, चश्मा व दवाई दिया जाएगा. मौके पर संस्था के रूपेश कुमार, प्रमोद कुमार, सुस्मा कुमारी, अनुप बनर्जी, सिताराम महतो, उमेश सिंह देव आदि उपस्थित थे.

Share this News...