डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर रजनीश को स्ववेद महाग्रन्थ भेंट किया

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर ।
डिवीजनल फॉरेस्ट आफिसर रजनीश कुमार को स्ववेँद महाग्रंथ भेंट किये एवं कार्यक्रम में आमंत्रित किये विद्यार्थी सत्येंद्र कुमार ।ज्ञात हो कि आगामी 25 जनवरी को
विहंगम योग साधना एवं विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन स्थानीय रेलवे हाई स्कूल मैदान में आयोजित है आज के इस यांत्रिक युग में मनुष्य का जीवन यंत्रवत होते जा रहा है। भौतिकता की अंधी दौड़ में नैतिकता का पतन होते जा रहा है। आज का मनुष्य शरीर से अस्वस्थ और मानसिक रूप से अशांत होता जा रहा है। मन के रुग्ण से शरीर भी रुग्ण हो जाता है यही कारण है कि आज अनेक लोग नाना प्रकार के असाध्य विमारियो से ग्रस्त होते जा रहे हैं। उच्च रक्तचाप मानसिक तनाव मोटापा डायबिटीज से लेकर हृदय रोग और मानसिक विकार आदि रोगों से अनन्य लोग पिङित हैं। इसके उपचार के लिए लोग हर प्रकार के आचार केन्द्रों के द्वार पर दस्तक देते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में शारीरिक आसन और प्राणायाम के माध्यम से भी लोग लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं मगर आसन और प्राणायाम के साथ मन को शांत रखने की साधना जब जोर दी जाती है तो इसका लाभ कई गुना बढ़ जाता है। इसी विशेषता को ध्यान में रखकर विहंगम योग के तत्वावधान में यज्ञ के साथ योग और मन को शांत करने का तरीका बताने के लिए रेलवे हाई स्कूल मैदान चक्रधरपुर में भावि सद्गुरु स्ववेँदकथामृत दिव्यवाणी के प्रवर्तक सुपूज्य सन्त प्रवर श्री विज्ञानदेव जी महाराज का पदार्पण भारतीय सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से हो रहा है।

Share this News...