घर में चल रहा था बुचडख़ाना ,चार गिरफ्तार ,दो क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद ,संचालक फरार

जमशेदपुर 29 सितम्बर संवाददाता :आजादनगर पुलिस ने वारिस कालोनी में चल रहे प्रतिबंधित बुचडख़ाना अडड पर छापामारी कर भारी मात्रा में मांस (कच्चा व पक्का )के साथ चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है .जबकि संचालक मोहम्मद शमीम व पत्नी भागने में सफल रहे .गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली चान्डिल निवासी मोहम्मद कलीम कुरैशी ,बड़ा बाजार पुरुलिया निवासी मोहम्मद अलाउदीन खान ,बिहार नावदा जिला निवासी मोहम्मद सज्जाद ,पोखर बुड़ी धनबाद निवासी मोहम्मद इम्तिायज अंंसारी है .पुलिस ने दो क्विन्टल कच्चा व पक्का मांस बरामद किया है.उक्त मामले में दरोगा राजेन्द्र सिंघु के बयान पर अभियुक्तों के खिलाफ झारखंड पशु हत्या अधिनियम वर्ष 5 के तहत प्रतिबंधित गो वंशी कु्ररता क ी धारा 12 ,1,15 के तहत मामला दर्ज किया गया है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की आजादनगर वारिस कालोनी निवासी मोहम्मद शमीम के घर पर अवैध तरिके से बुचडख़ाना चल रहा है मिली सुचना पर जब पुलिस छापामारी करने पहुंची तो दम्पति ने पुलिस के झंझट कर लिया व हाथ पायी पर उतर आये वह घर पर घुसने नहीं दे रहे थे गेट बंद कर लिया गया था किसी तरह पुलिस जबरन घर पर घुसी तो देखा की कच्चा व पक्का मांस काफी मात्रा में जब्त की तबतक सचंालक भागने में सफल रहे चार को पकडऩे में कामयाब रही .पुलिस के साथ टीम में डाक्टर भी थे फौरन पुलिस ने जप्त पक्का मांस को डिस्पोजल कर दिया है .यह कारोबार कई माह से चल रहा था.

Share this News...