कोरोना की वैक्सिन आने तक हमें रहना होगा सतर्क- डा सौरभ बनर्जी

जमशेदपुर, 14 मई (रिपोर्टर) : ओंकार नंदा डेंटल केयर रिसर्च बिष्टुपुर के सीएमडी डा. सौरभ बनर्जी का मानना है कि कोरोना को लेकर अभी खतरा और भी बना हुआ है. डा. बनर्जी ने कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर और दूसरे राज्यों से लोग यहां आ रहे हैं उस कारण इतने दिनों से जो जमशेदपुर ग्रीन जोन में था, वहां अब खतरा मंडराने लगा है. जिले में तीन पॉजिटिव केस भी आ गये हैं. उन्होंने कहा कि अधिक चिंता इस बात की है कि जमशेदपुर के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन नहीं कर रहे. अभी भी सब्जी बाजार या अन्य जगहों पर लोग ठेलम ठेल्ली करते देखे जा सकते हैं. चिंता इस बात की भी है कि आनेवाले दिनों में जब दुकान खुलेंगे तो लोगों की भीड़ जमा होने लगेगी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरु होने पर बी जरुरी डिस्टेंस मेंटेन करना होगा. डा. बनर्जी ने कहा कि तीन फीट की दूरी और मास्क ही अभी बचाव का एकमात्र उपाय है. इससे अधिक हम जितने घर में रहें, उतना ही बेहतर होगा. उनका मानना है कि ऐसा लगता है कि अगले एक वर्ष तक हमें अनिवार्य रुप से मास्क पहनना ही होगा. आम तौर पर देखा जाता है कि ऐसी बीमारी के बाद वैक्सीन बनने में एक से डेढ़ वर्ष का समय लगता है. उस समय तक हमें बचाव में ही रहना होगा. डा. बनर्जी ने कहा कि जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल से सटा हुआ जिला है. अभी जितने भी नये मामले आ रहे हैं, कहीं न कहीं उसका संबंध पश्चिम बंगाल से ही दिख रहा है. अच्छा होता कि इससे सटे बॉर्डर को सील ही रखा जाता. हालांकि यह प्रशासनिक निर्णय है. उनका मानना है कि इम्युनिटी रातों रात बढऩेवाली चीज नहीं है. हमारे खानपान रहन सहन का इसपर सीधा असर पड़ता है. कम से कम हर दिन आधा घंटा व्यायाम करना बेहतर होगा.

Share this News...