एसोसिएशन ऑफ लायर्स ने एक करोड़ की क्षतिपूर्ति मांगी

रांची, २२ जुलाई (रिपोर्टर): अधिवक्ता प्रकाश यादव की निर्मम हत्या की झारखंड राज्य बार काउंसिल सदस्य एवं इंडियन एसोसिएशन ऑफ लायर्स के महासचिव ए के रशीदी ने घोर निंदा की और प्रशासन से मांग की कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने मृतक के परिवार को कम से कम एक करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता देने और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. उन्होंने निष्पक्ष एजेंसी या न्यायिक जांच कराने की मांग की. एसोसिएशन ऑफ लायर्स की आपात बैठक दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में जमशेदपुर में की गई और कहा गया कि स्व. यादव नेक दिल इंसान थे. बैठक में प्रस्ताव पारित कर अपराधियों को गिरफ्तार करने, मामले की सीबीआई जांच कराने, एक करोड़ रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने, अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करने तथा अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल अविलंब करने की मांग की गई. बैठक में वीरेन्द्र कुमार सिन्हा, पीपी भगत, हेमंत कुमार (नॉटरी पब्लिक), वीरेन्द्र प्रसाद, विजय कृष्ण देव प्रसाद, संदीप सिंह, अजीत सिंह, विवेक प्रसाद, रमेश प्रसाद एवं काफी संख्या में अन्य अधिवक्ता शामिल हुए.

Share this News...