उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने चेक नाका एवं हाट-बाजारों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा हर आवश्यक सावधानिया बरती जा रही हैं। इसी क्रम में अंतर्रजीला, अंतर्राज्यीय एवं जिला अंतर्गत विभिन्न चौक चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त कर हर आवागमन पर सघन निगरानी रखी जा रही है वहीं हाट-बाजारों में सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन कराया जा रहा है। उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आज जमशेदपुर शहर अंतर्गत विभिन्न चेक नाकों एवं हाट-बाजारों का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने मानगो गांधी मैदान के सब्जी बाजार में निरीक्षण के दौरान सभी विक्रेताओं से मास्क का प्रयोग करने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने हेतु निदेशित किया। उन्होने कहा कि ग्राहकों एवं एक दुकान से दूसरे दुकान के बीच निर्धारित दूरी सीमा का पालन करें। सभी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर दुकान बंद कर देने का निदेश दिया गया। ईदगाह सब्जी मैदान के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जगह की उपलब्धता को देखते हुए कहा कि इस मैदान में और दुकान लगाए जा सकते हैं। उन्होने बाजार जाने वाले रास्तों पर वाहनों के पार्किंग नहीं होने देने हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस जवानों को निदेशित किया। इस दौरान विभिन्न चेक नाकों के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मियों से खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए जांच पड़ताल एवं मेडिकल थर्मल स्क्रीनिंग की बात कही। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन अवश्य करायें। नियमित मास्क का प्रयोग स्वंय करें तथा सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहें हैं या नहीं इसकी भी जांच करें। खुद की सुरक्षा का भी ध्यान रखने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निदेशित किया गया। इस अवसर पर सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री चंदन कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यापालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय तथा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this News...