उत्कल समाज में मधुसूदन दास की जयंती

गोलमुरी
जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज प्रांगण में ‘उत्कल गौरव’ मधुसूदन दास की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. इस दौरान समाज के सदस्यों ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि वे एक अधिवक्ता के अलावा उडिय़ा साहित्यकार एवं उडिय़ा आंदोलन के जनक थे. उन्होंने ही सर्वप्रथम स्वतंत्र उड़ीसा की कल्पना की थी. भारत में भाषा आधारित सर्वप्रथम उड़ीसा प्रदेश 1 अप्रैल 1936 को उनके आंदोलन की वजह से गठन हुआ था. जयंती मनानेवालों में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, अशोक कुमार सामंत, प्रदीप कुमार जेना, सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, अजय कुमार जेना, श्याम सुंदर बारीक, प्रदीप कुमार नायक, मनोरंजन गौड़, अमर सामल, पवित्र मोहन दलाई, त्रिलोचन गोप आदि उपस्थित थे.

Share this News...