अगरतला डीएम को किसी जिले के अधिकारी न बनाया जाए

ब्राह्मण संघ के पवन ने जताया विरोध
जमशेदपुर : झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डा. पवन पांडेय ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री को ईमेल कर अगरतला के जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय एक विवाह समारोह में शादी कराने गये बुजुर्ग पंडित के साथ जिलाधिकारी शैलेश कुमार यादव द्वारा हाथापाई करने पर विरोध जताया है. श्री पांडेय ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विधि व्यवस्था संचालित करनेवाले कोरोना दिशानिर्देश के पालन की आड़ मे अपने अधिकारों का दुरूपयोग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि उक्त शादी समारोह में शामिल होनेवाले व्यक्तियों को वहां से बेईज्जत कर तथा महिलाओं को अपमानित कर भगाने के क्रम में श्री यादव भूल गए कि वे जिस बुजुर्ग पंडित के साथ मारपीट कर रहे हैं, उनकी आखिर गलती क्या है. क्योंकि कोई भी पंडित शादी कराने जाते हैं तो उन्हें बाराती या वधू पक्ष से कितने लोग आयेंगे इसका अनुमान नहीं होता. वे सिर्फ वर-वधू को अग्नि के समक्ष मंत्रोच्चारण कर शादी संपन्न कराते हैं. इसका पूर्ण ज्ञान अवश्य जिला अधिकारी को होनी चाहिये. उनकी इस हरकत से पूरे देश के ब्राह्मण समाज और हिन्दू धर्मावलंबियों मे आक्रोश व्याप्त है. इसलिए ऐसे व्यक्ति को भविष्य में भी किसी जिला का अधिकारी नही बनाया जाना चाहिये.

Share this News...