अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन

1291 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार

जमशेदपुर : उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार बर्मामाइंस थाना अंतर्गत कैरेज कॉलोनी, चुना भट्टा कब्रिस्तान के बगल में एक झोपड़ीनुमा घर में चल रहे अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब, कॉर्क एवं स्टीकर बरामद किया गया. वहीं घटनास्थल से दो व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया, जबकि फैक्ट्री संचालक फरार है. विभाग ने कुल 144 पेटी (1291.68 लीटर) शराब जब्त किया.

जब्त शराब की सूची
1. गोल्ड व्हिस्की 750 मिली (बिक्री हेतु राज्य का नाम अंकित नहीं) – 120 पेटी (1440 बोतल)
2. इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की 750 मिली (सिर्फ हरियाणा में बिक्री हेतु)- 6 पेटी (72 बोतल)
3. इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की 375 मिली (सिर्फ हरियाणा में बिक्री हेतु) – 5 पेटी (120 बोतल).
4. इम्पेरियल ब्लू व्हिस्की 180 मिली (सिर्फ हरियाणा में बिक्री हेतु)- 11 पेटी (528 बोतल)
5. मैकडावल नंबर 1 व्हिस्की 375 मिली – 1 पेटी (24 बोतल)
6. मैकडावल नंबर 1 व्हिस्की 180 मिली – 1 पेटी (48 बोतल)
7. विभिन्न ब्रांड के कॉर्क- 400 पीस
8. उत्पाद आसंजक लेबल – 15 लीफ
9. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर (फ्रंट एंड बैक) – 100 लीफ
10. विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल- 500 बोतल

Share this News...