चांडिल: ईचागढ़ थाना परिसर में शनिवार को पंचायत प्रतिनिधियों के साथ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद महतो ने औपचारिक बैठक किया. बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधियो को अपने पंचायत क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों को कोरेंटाईन समय का कङाई से पालन कराने का निर्देषदीया. उन्होंने कहा चिकित्सा टीम द्वारा समझाने के बाद भी वैसे व्यक्ति बाहर घुम फीर रहे हैं तो थाना को सुचना दें ताकि उसपर कारवाई किया जा सके. उन्होंने राशन मे कालाबाजारी पर सुचना देने, लाचार व असहाय व्यक्ति जो भोजन का व्यवस्था नही कर पा रहा है वैसे लोगों को चिन्हित कर सुचना देने का भी अपील किया. उन्होंने कहा सबको मिलकर इस लङाई को जीतना है, कोरोना को भगाना है. उन्होने कहा पुलिस 24 घंटे आपके सेवा मे है आप सहयोग करें. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत टुडु, मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा, नीताई उरांव, पंचानन पातर, पंसस अनील सिंह, अमरनाथ यादव, राखोहरी सिंह मुंडा, बीजय कृष्ण महतो आदि उपस्थित थे.