विधायक संजीव ने किया पोटका में एस एफ सी गोदाम का किया निरीक्षण

पोटका :कोरोना बीमारी को लेकर सरकार द्वारा किये गए लोक डाउन में गरीब परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण सही तरीके से किये जाने को सुनिश्चित कराने को लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को राज्य खाद्य निगम गोदाम, पोटका का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक ने सीओ सह एजीएम बालेश्वर राम को निर्देश दिया कि जन वितरण प्रणाली दूकानदारों को बोरा के अतिरिक्त आबंटन के अनुसार खाद्यान्न दिया जाय. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की है कि क्षेत्र में जविप्र दुकान से सही ढंग से खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं हो पा रहा है.दुकानदार कार्डधारकों को सही समय पर अनाज का वितरण नही कर रहे है कई दुकानदारों द्वारा चावल कम कर दिया जा रहा है.उन्होंने कहा कि गोदाम से दूकानदारों को बोरा के वजन का चावल नहीं दिया जाता है जबकि भारतीय खाद्य निगम गोदाम से बोरा के अतिरिक्त आबंटन अनुसार चावल की आपूर्ति की जाती है.विधायक ने यह भी निर्देश दिया कि डोर स्टेप डिलीवरी के तहत 34 पंचायतों के क्रमानुसार जविप्र दूकानों को खाद्यान्न आपूर्ति किया जाय।उन्होंने जविप्र दूकानदारों को भी निर्देश दिया कि कार्डधारकों को नियमित रूप से खाद्यान्न की आपूर्ति करें.इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.विधायक ने गोदाम परिसर से ही उपायुक्त से मांग किया कि प्रखंड के दो मुख्य पदाधिकारी बीडीओ व सीओ को क्रमशः आपूर्ति पदाधिकारी व सहायक गोदाम प्रबंधक के अतिरिक्त पद से इन्हें काम का बोझ बढ़ गया है, अतः दोनों पदाधिकारी को एमओ व एजीएम के अतिरिक्त पद से मुक्त कर प्रखंड के किसी अन्य पदाधिकारी को दोनों पदों पर प्रतिनियुक्त किया जाय।

Share this News...