चक्रधरपूर।
चैयरमेन केडी साह के नोकर रंजीत ने की आत्महत्या
जिले के कुमार डुगी का रहने वाला है रंजीत
बड़ी खबर
नगर पर्षद चैयरमेन केडी साह के 22 /24 बर्षीय नोकर रंजीत ने चैयरमेन केडी साह के आवास में की आत्महत्या।
रात की है घटना।
पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में बंद रूम का दरवाजा तोड़ा गया।
खबर पाकर विधायक सुखराम उरांव भी पहुंचे।
चैयरमेन केडी साह नेबताया की विगत ढेड़ वर्ष से कर रहा था काम।
इधर खबर पाते ही वार्ड पार्षद बिनय बर्मन,दिनेश जेना समाजिक कार्यकर्ता करण महतो भी पहुंचे ।
आत्महत्या के कारण का जानकारी नही मिल पाया है