चक्रधरपूर।
आरके मिश्रा – दपु रेलवे मेंस कांग्रेस, चक्रधरपुर रेल मंडल ने अपील करते हुए कहा है कि
राशन तो 8,10 दिनों का सब ने कोशिश की ही है घर मे रखने की , ग्रोसरी स्टोर्स भी खुले हैं , सामान देर सवेर मिल ही जायेगा , क्योंकि भगवान की दया से हम सब इतने सम्पन्न तो हैं ही ,
पर एक प्रार्थना है के कृपया अगर आप रोज़ 2 सब्जी बनाते हैं तो अब 1 बनाइये ,
दाल हो सके तो थोड़ी पतली रखिये , कोशिश कीजिये चावल का एक दाना भी व्यर्थ ना हो , जितना ज़रूरत है उतना पकायें और अगर फिर भी बच जाए तो पहले उस बचे हुए खाने को खाये.
सीमित खाइये , संयमित खाइये ……
क्योंकि माना आपके पास पैसा है आप खरीद सकते हैं , आप 6 महीने तक का राशन स्टोर कर सकते हैं पर देश के पास संसाधन सीमित हैं …..
हाउस मेड को छुट्टी देने से पहले पूछ रहा था अब क्या करोगी , कैसे करोगी , सामान स्टोर कर पाओगी , तो बोलती है हम तो अगर चावल खाने हैं तो तभी आधा किलो चावल खरीद कर लाते हैं , 10 रुपये का तेल ले आते हैं , दूध तो हम खरीदते ही नही , काम पर कोई चाय पिला देता है तो पी लेते हैं
तो ऐसे भी लोग हैं , ऐसा ना हो हम सब कुछ अपने घरों में इकट्ठा कर लें और ऐसे लोगो को और ज्यादा मुश्किल हो जाये
इस विषम परिस्थिति में आप अपने बारे में सोचिये पर दूसरों के बारे में भी सोचिये
–