जिला अध्यक्ष ने आपुर्ती पदाघिकारी से किया राषन देने का मांग

रवि सेन
चांडिल: झारखंड युवा मोर्च के लिा अध्यख नितेष वर्मा ने सोमवार को जिला आपुर्त पदाघिकारी प्रियंका सिंह को पत्र लिखकर गरीब मजदुर हरीजन परिवारो के बीच राषन देने का मंाग किया है. उन्होने पत्र में चांडिल पंचायत अंतर्गत चांडिल बजार स्थित हरीजन टोला में लाॅकडाउन को देखते हुए गरीबो के बीच अनाज वितरण का मांग किया है. उन्होने बताया कि इस संबंघ मे जुगषलाई विघायक मंगल मालिंदी को भी मामले की जानकारी दीया गया है.

Share this News...