कल से विजय दशमी तक मौसम डाल सकता है खलन, येलो अलर्ट जारी

जमशेदपुर, 1 अक्टूबर (रिपोर्टर) : एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है. इससे दुर्गा पूजा पंडाल घुमने वालों को परेशानी हो सकती है. रांची मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक 2 अक्टुबर, रविवार से पांच अक्टूबर तक शहर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. आज का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो समान्य से 2.5 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से 1.5 ज्यादा है.

Share this News...