ये है अपना बिहार! मरे हुए को Promotion भी दिया, Transfer भी

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले में हुआ कारनामा
सीवान: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सीवान में स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा सामने आया है, जिसमें एक मृत स्वास्थ्य अधिकारी का गोपालगंज में ट्रांसफर कर दिया गया है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने बड़े पैमाने पर क्क॥ष्ट प्रभारियों की अलग-अलग जगहों पर पदोन्नति करते हुए पोस्टिंग की है, जिसमें सीवान के महाराजगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजेश्वर प्रसाद सिन्हा को पदोन्नति देते हुए गोपालगंज के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (्रष्टरूह्र) के पद पर तैनात किया गया है।
कोविड के कारण 6 मई को हुई थी मौत
19 अप्रैल को सीवान के महाराजगंज के तत्कालीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी राजेश्वर प्रसाद सिन्हा कोविड पॉजिटिव पाए गए थे, जिनका इलाज के दौरान 6 मई को निधन हो गया था। उसके 2 माह बाद भी स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं कि उसके क्क॥ष्ट प्रभारी कहां है। स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी हो रही है।
मार्च में भी स्वास्थ्य विभाग कर चुका है खेल
8 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने 12 डॉक्टरों के ट्रांसफर का नोटिस जारी किया था। सूची में शामिल डॉक्टरों में से एक डॉक्टर रामनारायण राम की मौत सात फरवरी को हो चुकी थी, लेकिन विभाग ने उनका तबादला करने के साथ ही उन्हें प्रमोशन भी दे दिया था।
इस खेल के बाद विधान परिषद में यह मामला उठा और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि तबादले की प्रक्रिया विभाग में बहुत लंबी होती है। भूलवश ऐसा हो गया है।

Share this News...