अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के पर्यावरण आयाम के द्वारा आज विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम पर्यावरण आयाम की प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला के आवास पर भुइयांडीह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आरंभ माँ भारती और विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीपक प्रज्वलित कर किया गया । स्वागत भाषण दिया पर्यावरण आयाम प्रमुख आरती श्रीवास्तव विपुला ने ।
विषय प्रवेश कराते हुए डॉक्टर अनीता शर्मा ने संगठन के बारे में भी बताया और पृथ्वी की सुरक्षा के बारे में सभी को सचेत किया ।
साहित्यकार आरती श्रीवास्तव विपुला , स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय और रीना परितोष ने पृथ्वी माता को केंद्र में रखकर काव्य पाठ किया।साहित्यकार निवेदिता श्रीवास्तव और संगीता मिश्रा ने “पृथ्वी की सुरक्षा और संरक्षण में महिलाओं के दायित्व” विषय पर अपना वक्तव्य दिया ।
प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि मानव समुदाय का स्वस्थ रहना इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी पृथ्वी कितनी स्वस्थ है । हम महिलाएँ घर के अंदर के बहुत सारे दायित्व निभाती हैं तो बहुत कुछ हमारे हाथ में है। हम कम जल का प्रयोग करें और कम से कम कचरे को जमा करें तो ही पृथ्वी का संरक्षण संभव है।
प्लास्टिक का प्रयोग वर्जित करने का संदेश देते हुए संस्था की ओर से सभी अतिथियों और वक्ताओं को जूट का थैला भेंट किया गया।
बैठक का सफल संचालन किया सदस्या और कवयित्री सुष्मिता मिश्रा ने।बैठक का समापन संगठन मंत्र के साथ हुआ जिसका वाचन किया एंजेल उपाध्याय ने ।

Share this News...