कप्तान विराट कोहली नहीं, कौन शख्स चला रहा है टीम इंडिया को अजय जडेजा ने किया खुलासा

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम कोच रवि शास्त्री की देखरेख में पिछले कई साल से शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा है कि, वो कोच रवि शास्त्री ही हैं जिन्होंने विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया को एक निडर टीम बनाया है जो दुनिया के किसी भी हिस्से में बेखौफ क्रिकेट खेलती है। जडेजा ने टीम इंडिया को निडर बनाने का श्रेय पूरी तरह से रवि शास्त्री को दिया।
अजय जडेजा ने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा कि, विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को उनकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में दो बार हराया। इसके बाद इंग्लैंड को अपनी धरती पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया और फिर उसके बाद पांच मैचों में टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी। टीम इंडिया के लिए हाल के वक्त में रिषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर व अन्य युवा खिलाड़ियों ने अहम मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है और दिखाया है कि, भारतीय क्रिकेट का भविष्य कितना उज्जवल है।
अजय जडेजा ने कहा कि, टीम इंडिया की कमाल विराट कोहली के हाथ में हैं, लेकिन वो रवि शास्त्री ही हैं जिनकी वजह से टीम में जरूरी एटीट्यूड और जुनून आया है। उन्होंने कहा कि, आखिरकार ये विराट कोहली की टीम है, लेकिन इसे जो एक व्यक्ति टीम को चला रहा है वो रवि शास्त्री ही हैं। टीम में खेल के प्रति जुनून नजर आता है और ये सिर्फ आज की बात नहीं है बल्कि ये बात पिछले 3-4 साल से साफ नजर आ रहा है। अब नजीता चाहे कुछ भी आता है, टीम के नजरिए में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं आता और ये सिर्फ सोच में बदलाव का ही नतीजा है।

अजय जडेजा ने कहा कि, ये आज की पीढ़ी है और इस टीम को नई सोच के साथ बनाई गई है और हमारे युवा खिलाड़ी भी नई सोच के ही है। टीम में जिस तरह से बदलाव होते हैं और भी काफी नई चीजें होती हैं इससे तो पुरानी पीढ़ी के लोग मानसिक तौर पर परेशान हो जाते।

Share this News...