तृणमूल में भगदड़ जारी:ममता के खेल मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला ने दिया इस्तीफा

 

16 दिन पहले शुभेंदु समेत 10 विधायक भाजपा में चले गए थे
, कोलकाता, ममता बनर्जी के तृणमूल कांग्रेस में विधान सभा चुनाव के पहले भगदड़ जारी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के भाजपा ज्वाइन करने के 16 दिन बाद खेल मंत्री और पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। शुक्ला बंगाल सरकार में युवा मामलों और खेल मंत्री थे। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भेज दिया है। हालांकि, उन्होंने अब तक विधायकी नहीं छोड़ी है।
ममता बोलीं- कोई भी इस्तीफा दे सकता है
इस बीच ममता बनर्जी ने कहा कि इस्तीफा कोई भी दे सकता है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे स्पोर्ट्स को ज्यादा वक्त देना चाहते हैं, विधायक पद पर बने रहेंगे। ममता ने कहा कि इसे निगेटिव नहीं लेना चाहिए।
राजनीति से संन्यास की अटकलें
बंगाल की रणजी टीम के पूर्व कप्तान शुक्ला हावड़ा उत्तर से टीएमसी विधायक हैं। सूत्रों के मुताबिक, अपने इस्तीफे में उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने मंत्री पद के अलावा हावड़ा के टीएमसी जिलाध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

Share this News...