बंगाल में डराने वाली हुई कोरोना की रफ्तार, पॉजिटिविटी रेट 23.17%, प्रदेश में बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के नो एंट्री

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के केस बड़ी संख्या में मिल रहे हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 23.15% और डेथ रेट 1.18% हो गया है। राज्य में कुल 403 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। फिलहाल 2,075 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 19,517 बेड उपलब्ध हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आने-जाने वालों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। ममता ने कहा है कि अगले 15 दिन अहम रहेंगे। वे राज्य में प्रतिबंध बढ़ाएंगी और कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

कोरोना वायरस और ओमीक्रोन के बीच पंजाब में केसेस भी बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को पंजाब में उस समय हड़कंप मच गया जब इटली से अमृतसर आई एक फ्लाइट के 125 यात्री कोरोना संक्रमित मिले। फ्लाइट में कुल 179 यात्री उतरे थे, उनमें से 125 के कोविड संक्रमित होने से हड़कंप मच गया। सभी को असाइसोलेट किया गया है और उनके सैंपल ओमीक्रोन जांच के लिए भेजे गए हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फ्लाइट में इतनी ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की सलाह दी है।
गुजरात में 10 से 12 जनवरी तक होने वाले वाइब्रेंट गुजरात समिट को टाल दिया गया है। इस समिट का उद्घाटन PM मोदी करने वाले थे। राज्य में एक मंत्री और 5 IAS अफसर भी कोरोना

संक्रमित पाए गए हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि राजधानी में गुरुवार को 14000 नए संक्रमितों के मिलने की आशंका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले से ही पाबंदियां लगाई गई हैं और अस्पतालों

में पर्याप्त बेड्स मौजूद है। यहां अभी लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जीनोम सीक्वेंसिंग पर रोक लगा दी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले दिनों सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए करीब 55% सैंपल्स में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।

इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राज्य में इस हफ्ते नए सीरो सर्वे का आदेश भी दिया जा सकता है।
पिछले 24 घंटे में मुंबई पुलिस के 71 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राज्य के पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, फिलहाल राज्य में कुल 265 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 8 जनवरी को रायपुर में होने वाली स्वच्छता रैली और दूसरे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है

Share this News...