घातक भी हो सकती है एसी की लत : डॉ. शाहनवाज़ हुसैन

संवाददाता , कोलकाता : वरिष्ठ नेत्र रोग विशेग्य डॉ. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अत्यधिक गर्मी में एसी की हवा भले राहत देती हो लेकिन इसकी लत घातक भी हो सकती है । बातचीत के क्रम में डॉ . अग्रवाल आई हॉस्पिटल , कोलकाता के सीनियर कंसल्टेंट ओफ्थल्मोलॉजिस्ट (नेत्र रोग विशेषज्ञ,) डॉ . हुसैन ने कहा कि गर्मियों का मौसम आ चुका है और हम में से ज्यादातर लोग एयर-कंडीशनर और एयर-कूलर वाली ठंडी जगहों पर समय बिताकर गर्मी को दूर भगाने की कोशिश करेंगे। औसतन, हम एयर-कंडीशनर वाले कमरे में हर दिन लगभग 14 से 16 घंटे बिता सकते हैं, जो गर्मियों के इस मौसम में खुद को सुरक्षित रखने का एक सामान्य तरीका है। परंतु इस बारे में लोगों को बेहद कम जानकारी है कि, एसी से निकलने वाली कृत्रिम हवा और तापमान में परिवर्तन से हमारी सेहत को भी नुकसान होता है। एयर कंडीशनर के लंबे समय तक उपयोग करने से हमारे शरीर के बड़े अंग, हमारी त्वचा, रोग-प्रतिरोधक प्रणाली से लेकर हमारे सबसे कोमल अंग, यानी कि आँखें भी प्रभावित हो सकती हैं। एसी में ज्यादा समय बिताने वाले लोगों की सामान्य शिकायत यही होती है कि, उन्हें आँखों में सूखापन, सूजन, चुभन, चिपचिपाहट, खुजली, जलन और आँखों से पानी निकलने की समस्या महसूस होती है। दरअसल उनमें विकसित होने वाली इस समस्या को चिकित्सा की भाषा में “ड्राई आईज़”, ‘ड्राई आई सिंड्रोम’ कहा जाता है।

Share this News...