टीडब्ल्यूयू: अब फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव कराने की उम्मीद

ूयूनियन अध्यक्ष आर रवि के प्रति कोई भी सहानुभूति नहीं दिख रही
चुनाव कमेटी का चुनाव कराने को लेकर मंथन
जमशेदपुर, 15 जनवरी (रिपोर्टर): टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव अब जनवरी में नहीं बल्कि फरवरी के पहले सप्ताह में कराने की तैयारी की जा रही है. विपक्ष के चुनाव पदाधिकारी व छ: में से तीन कमेटी सदस्यों के जीतने के बाद आर रवि प्रसाद की मंशा खत्म होती जा रही.
शनिवार को टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव कराने को लेकर चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह के नेतृत्व में चुनाव कमेटी की बैठक हुई जिसमें चुनाव प्रक्रिया शुरू कराने की समीक्षा की गई. बैठक में पिछले चुनाव में किन-किन सामान का उपयोग किया गया. कौन सामान उपलब्ध है इसकी जानकारी ली गई. चुनाव कराने के लिए टाटा स्टील प्रबंधन से क्या इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए इसकी भी समीक्षा की गई. 2018 के चुनाव को कराने के लिए क्या प्रक्रिया थी इसका अध्ययन किया गया. चुनाव पदाधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि चुनाव कराने के लिए जब संसाधन उपलब्ध हो जाएगा तब चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आर रवि प्रसाद 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. आरओ चुनाव से पहले माना जा रहा था कि यदि अरविन्द टीम के चुनाव पदाधिकारी जीत कर आते तो जनवरी में चुना करा लिया जाता. चुनाव कमेटी के तीन सदस्य होने केे बाद भी आर रवि प्रसाद के कार्यकाल में चुनाव कराने की संभावना नहीं दिख रही है. इस मौके पर कमेटी की सदस्य आशी कुमारी, नेहा महतो, ए के सिंह मुखिया, नितिन झा, पी के सिंह व आर के लकड़ा मौजूद थे.

Share this News...