स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के तहत तुलसी भवन में प्रांतीय नाट्य उत्सव शुरू

संस्कार भारती जमशेदपुर महानगर इकाई की ओर से स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के तहत तुलसी भवन में तीन दिवसीय प्रांतीय नाट्य उत्सव पारंपरिक ध्येय गीत पर नृत्य प्रस्तुति के साथ शुरू हुआ। उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार और नाट्य कर्मी डॉ सी भास्कर राव,संरक्षक गोविंद दोदराजका,संघ विभाग प्रचारक आशुतोष भारती, सह संघ चालक कोल्हान इंदर अग्रवाल,प्रांतीय क्षेत्र प्रमुख संजय चौधरी,झारखंड प्रांत अध्यक्ष सुशील अंकन,जमशेदपुर की अध्यक्ष डॉ रागिनी भूषण ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में डॉ राव ने आज के आयोजन को ऐतिहासिक अवसर और विरल क्षण बताया और इसे आगे भी जारी रखने को कहा। अध्यक्ष डॉ रागिनी भूषण ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें इस उत्सव रूपी यज्ञ में सभी के सहयोग की समर्पित समिधा के लिए आभार व्यक्त ‌किया। इन्होंने सभागार में उपस्थित सभी की उपस्थिति को नमन करते हुए इन्हेंमंगल दीप की संज्ञा दी।इस अवसर पर संस्कार भारती की स्मारिका “संस्कार” का विमोचन भी हुआ।सभी अतिथियों का शॉल , नेह प्रतीकऔर पौधे से सम्मान किया गया।सभी अतिथियों ने इस नाट्य उत्सव के आयोजन के लिए जमशेदपुर महानगर इकाई और तुलसी भवन के मानद महा सचिव के सक्रिय सहयोग के लिए बहुत बहुत साधुवाद दिया।
कार्यक्रम में संस्कार भारती के सदस्यों के साथ साथ नगर के गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने उद्घाटन समारोह को गरिमा पूर्ण कहा।

Share this News...