केंद्रीय ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल ,रानीगंज शहर प्रभावित

रानीगंज। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में सीटू, इंटक, एटक, एचएमएस, टीयूसीसी सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने सोमवार से दो दिवसीय “देश बचाओ, लोगों को बचाओ” के नारे के साथ देशव्यापी हड़ताल किया। रानीगंज में सीटू संगठन के सदस्यों ने शक्ति प्रदर्शन के साथ बंद समर्थन किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस के साथ कहासुनी हस्तक्षेप हुआ। पुलिस और शक्ति पूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी वही रानीगंज शहर हड़ताल से पूरी तरह से प्रभावित रहा ।
हड़ताल को सफल बनाने के लिए, वामपंथी कार्यकर्ता संगठन और सीपीएम कार्यकर्ताओं ने रानीगंज शहर में नेताजी मोर पर नेशनल हाईवे 60 पर सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगी। सुबह से सड़कों पर उतर आए, वाहनों के चालकों से रुकने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं ने भी ड्राइवरों के सामने हाथ जोड़कर उन्हें और वाहन चलाने से मना किया।
इस घटना के संदर्भ में मौके पर पुलिस की बड़ी संख्या में पहुंची लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग पर अड़े रहे। प्रदर्शनकारियों के भरवारी के नेतृत्व में आंदोलनकारी को हटाने का लगातार प्रयास जारी रहा वही उत्तेजित आंदोलनकारियों को रास्ते से हटाने के लिए शक्ति प्रदर्शन भी किए।, वाहनों को जबरन रोके जाने के आरोप में पुलिस ने वाम युवा संगठन के दो सदस्यों को हिरासत में लिए। काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को रास्ते से हटाया गया। लेकिन प्रदर्शनकारी पूरे नगर में हड़ताल के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे। रानीगंज के पूर्व विधायक उरुमू दत्ता ने कहा कि जिस प्रकार से राज्य के साथ देश के साथ केंद्र की सरकार नीतियां अपना रही है। जनविरोधी नीति है आज हम लोग इस नीति से परेशान हैं। एक तरफ सरकारी बैंक रेल प्रतिष्ठानों को एक के बाद एक निजीकरण की ओर ले जाई जा रही है यह सब जन विरोधी नीतियां है। आम लोगों की आवाज उठाना हम लोगों का कर्तव्य है और आंदोलन कल भी जारी रहेगी।

Share this News...