बेटियों की उपलब्धि से जिले का बढ़ा मान : उपायुक्त, जैक 10वीं के तीनों टॉपर व उनके माता-पिता को प्रशासन ने किया सम्मानित

जमशेदपुर, 24 मई (रिपोर्टर) : उपायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) 10वीं की स्टेट टॉपर श्रेया सोनगिरी, जिले के टॉपर में दूसरा स्थान प्राप्त करनेवाले कुणाल पाल एवं तीसरे स्थान पर रहीं सोनल कुमारी को उपायुक्त विजया जाधव एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने सम्मानित किया. यही नहीं, उन विद्यार्थियों के माता पिता को भी शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया. समारोह में एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, एडीसी जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी ज्योत्सना सिंह, डीटीओ दिनेश रंजन, डीपीओ अरूण द्विवेदी, स्थापना उप समाहर्ता अभिषेक कुमार, डीईओ निर्मला बरेलिया, डीएसई निशु कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. उपायुक्त ने सभी टॉपर्स से कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने जिले का गौरव बढ़ाया है. बेटियां जिस तरह आगे बढ़ रही हैं, उससे यह संकेत है कि समाज अच्छे दिशा में जा रहा है. उनके कारण जिले का मान बढ़ा है. मौके पर टॉपर बच्चों के माता-पिता ने भी अपनी बातें रखी.

सभी आवासीय विद्यालयों का बेहतर प्रदर्शन
जैक 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के आवासीय विद्यालय का बेहतर प्रदर्शन रहा. सभी 9 केजीबीवी व 2 जेबीएवी से इस वर्ष 682 छात्र-छात्राओं में से 681 छात्राओं ने परीक्षा दी. इसमें 619 छात्र-छात्रायें फस्र्ट डिवीजन एवं 62 छात्रों ने सेकेंड डिवीजन से परीक्षा पास की. केजीबीवी पोटका, केजीबीवी धालभूमगढ़, केजीबीवी बहरागोड़ा तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय गुड़ाबांदा के सभी बच्चों ने फस्र्ट डिवीजन से परीक्षा पास की.

Share this News...