बिष्टुपुर में मिला ब्लैक फंगस का मरीज, टीएमएच में भर्ती, अब तक 15 मरीज मिले हैं जिनमें 6 की हो चुकी मौत

एमजीएम अस्पताल से एक मरीज को ठीक होने के बाद मिली छुट्टी
जमशेदपुर, 12 जून (रिपोर्टर): शनिवार को बिष्टुपुर में ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला जिसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. अब तक 15 मरीज मिल चुके हैं जिनमें छ: की मौत हो चुकी है.
शहर में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को बिष्टुपुर में 45 वर्षीय ब्लैक फंगस का एक मरीज मिला जिसे टीएमएच में भर्ती कराया गया. अब तक टीएमएच में 13 मरीज भर्ती हो चुके हैं जिनमें से छ: की मौत हो चुकी है. चार लोगों का इलाज चल रहा है जबकि तीन मरीज के परिजन उन्हें लेकर चले गए हैं. एमजीएम अस्पताल में रांची के रातू रोड का 57 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के बाद ब्लैक फंगस से भर्ती था जिसे ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई. एमजीएम अस्पताल में 53 दिनों तक इलाज चला. शहर के एक मरीज का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा था. वह भी ठीक हो गया था. उसे छुट्टी दे दी गई.

Share this News...