टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम:6 तेज गेंदबाज, 3 स्पिनर, जडेजा-विहारी की वापसी, हार्दिक पांड्या और पृथ्वी शॉ को मौका नहीं

मुंबई ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा के नेतृत्व में सिलेक्शन कमेटी 20 प्लेयर्स की टीम चुनी है। इसमें 6 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर्स को मौका मिला है।
टीम में रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी ने चोट के बाद वापसी की है, जबकि हार्दिक पंड्या और पृथ्वी शॉ को सिलेक्शन कमेटी ने नजर अंदाज किया। भारत और न्यूजीलैंड 18 जून को पहली बार हो रही टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे। यह मैच साउथैम्पटन के द एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा।
टीम इंडिया
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और ऋद्धिमान साहा (राहुल-साहा को फिटनेस टेस्ट क्लियर करना होगा)
स्पिन ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर
तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और उमेश यादव

स्टैंडबाय प्लेयर्स:

बल्लेबाज : अभिमन्यू ईश्वरन
तेज गेंदबाज : प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्जन नागवासवाला

WTC फाइनल के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए भी ऐलान
WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में अगस्त में 5 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में फाइनल के साथ-साथ यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा लेगी। इसी वजह से BCCI बड़ा स्क्वॉड भेजना चाह रहा था, ताकि प्रैक्टिस मैच के अभाव में खिलाड़ी आपस में ही प्रैक्टिस कर सकें।

BCCI WTC फाइनल और इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुटा
सिलेक्शन कमेटी ने हाल ही में BCCI को 35 संभावित खिलाड़ियों के नाम सौंपी थी। बोर्ड भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट के मुताबिक लॉजिस्टिक और ट्रैवल अरेंजमेंट करने में जुट गया है। विराट की टीम को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड रवाना किया जाएगा। 18 जून से 22 जून तक WTC फाइनल के बाद टीम एक महीने वहीं रहकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करेगी। 4 अगस्त से 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

BCCI ही बनाएगा बायो सिक्योर बबल
भारतीय मेन्स टीम के साथ-साथ वुमन्स टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी। वुमन्स टीम वहां, 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी-20 खेलेगी। ऐसे में BCCI खुद से इंग्लैंड में बायो सिक्योर बबल तैयार करने में जुट गया है। BCCI फिलहाल UK गवर्नमेंट से 14 दिन के सख्त क्वारैंटाइन नियमों में छूट देने की मांग कर रहा है। BCCI चाहता है कि 14 दिन की जगह 7 दिन का सख्त क्वारैंटाइन हो।

Share this News...