टाटा स्टील एजीएम- बाजार की बदलती जरूरतों को देखते हुए खुद को होना होगा लचीला: चेयरमैन

नए प्रोडक्ट्स लाने होंगे, डिजीजल टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस
शेयरधारकों को प्रति शेयर 51 रुपये देने की घोषणा

जमशेदपुर, 28 जून (रिपोर्टर): टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि आज बाजार में जरूरतों के अनुसार आगे बढऩा होगा. बाजार की बदलती जरूरतों को अनुसार ही हमें भी खुद को लचीला होना होगा. नए प्रोडक्ट्स का लाने होंगें.
मंगलवार का टाटा स्टील की वर्चुअल आमसभा हुई जिसमें टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा स्टील का वित्तीय वर्ष में बेहतर प्रदर्शन रहा. हमें आगे भी यह जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि आज बाजार में स्टील की मांग बढ़ती जा रही है. हमें भी बाजार की बदलती जरूरतों को देखते हुए खुद को बदलने की जरूरत है. नए प्रोडक्ट्स लाने होंगे, पोर्टफोलियों में विविधता लाने होंगे. भारत में स्टील इंडस्ट्रीज की वैश्विक प्रतिस्पद्र्धा है. हमें अपने उत्पादन के साथ उत्पादन लागत को भी देखना होगा. हमें अपनी टेक्नोलॉजी पर लांग टर्म पर निवेश करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें डिजीटल टेक्नोलॉजी व एडवांस विश्लेषकी क्षमतों को अंगीकृत करने की जरूरत है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमें बाजार की जरूरत के अनुसार ही चलाना होगा. उन्होंने कहा कि चुनौतियां काफी हैं लेकिन उसके बीच ही बेहतर करने की जरूरत है. इस मौके पर उन्होंने शेयरधारकों को प्रति शेयर 51 रुपये लाभांश देने की घोषणा की. टाटा स्टील के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कंपनी के उत्पादन की जानकारी देते हुए मार्केट की जरूरतों समेत कई तरह की जानकारी दी.
——–
टाटा स्टील करेगी इंडियन ऑपरेशन पर फोकस
टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने टाटा स्टील के प्रदर्शन, बाजार की स्थिति, चुनौतियों आदि की जानकारी देेते हुए कहा कि अक्टूबर, 2021 में यूके व नीदरलैंड के ऑपरेशन को पूरी तरह से अलग कर लिया है. दोनों कंपनियों अब खुद स्वतंत्र रूप से कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि अब टाटा स्टील इंडियन ऑपरेशन पर पूरी तरह से फोकस करेगा. उन्होंने बोर्ड व प्रबंधन की ओर से शेयरधारकों का विश्वास बनाए रखने के लिए आभार जताया.
———
सीएफओ कोशिक चटर्जी का कार्यकाल बढ़ा
एजीएम में टाटा स्टील के सीएफओ व एक्सक्यूटिव डायरेक्टर फाइनांस व कॉरपोरेट कौशिक चटर्जी का कार्यकाल बढ़ाया गया.

Share this News...