भारतीय वाणिज्यिक वाहन परिदृश्य को आकार देने में हमेशा से अग्रणी रहा है Tata Motors: प्लांट हेड

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि टाटा मोटर्स भारत के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल निर्माता है और हम भारतीय वाणिज्यिक वाहन परिदृश्य को आकार देने में हमेशा से अग्रणीतस्त रहे हैं। यह हमारे संस्थापकों, मार्गदर्शक और आप सभी कर्मचारियों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। प्लांट हेड श्री बादशाह गणतंत्र दिवस के अवसर पर टेल्को के सुमंत मुलगावकर स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान कही। सीमित संख्या में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित समारोह के दौरान प्लांट हेड विशाल बादशाह ने ध्वजारोहण का तिरंगे को सलामी दी तथा टाटा मोटर्स सिक्योरिटी, फायर ब्रिगेड एवं बैंड ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री बादशाह ने कहा कि कोविड-19 संक्रमित के मामले बढ़ रहे हैं। हमें कोविड-19 प्रोटोकोल जैसे कि फेस मास्क का उपयोग, हाथों को सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करना जारी रखना होगा। कोविड-19 के दौरान टाटा मोटर्स मेडिकल टीम की सराहना करते हुए कहा कि हमने सफलतापूर्वक लगभग 2.55 लाख लोगों को टीका लगाया है, यह अभी भी जारी है। प्लांट हेड विशाल बादशाह ने कहा कि सेफ्टी के साथ-साथ क्वालिटी के संयोजन वर्ल्ड क्लास की गाड़ियां बना रहे हैं। उन्होंने टेल्को कॉलोनी को सुरक्षित बनाने के लिए करीब 159 बहुमंजिला और 1289 एक मंजिला इमारतों को रिनोवेट करने का काम पूरा कर लिया है। कंपनी 17 जनवरी से 16 फरवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मना रही है जिसमें कर्मचारियों, आम नागरिकों के साथ-साथ छात्रों को जागरूक कर रही है। प्लांट हेड ने कहा कि टाटा मोटर्स जमशेदपुर ने क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया के बोकारो चैप्टर के द्वारा आयोजित 29 वें वर्चुअल प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने कंपनी को ऊंचाई पर ले जाने के लिए यूनियन की भी खूब सराहना की। इस समारोह में टाटा मोटर्स प्रबंधन के कई अधिकारी यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आरके सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this News...