टाटा मोटर्स : एक दिन में रिकॉर्ड 477 वाहनों का उत्पादन

जमशेदपुर, 23 फरवरी (रिपोर्टर) : देशी ऑटोमोबाईल कंपनी टाटा मोटर्स के मदर प्लांट जमशेदपुर में अब तक का रिकार्ड उत्पादन 21 फरवरी को हुआ है। उस दिन 24 घंटे में कुल 477 वाहन बने हैं जो अब तक का कंपनी इतिहास में सबसे ज्यादा है। सर्वाधिक उत्पादन को लेकर कंपनी व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। कंपनी के प्लांट हेड ने सभी कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है। इधर लगातार तीन दिन 450-450 वाहन बने हैं। कंपनी की उत्पादन-उत्पादकता व गुणवत्ता में आए दिन निखार से खुशी का माहौल है।
रविवार को काम, एक को अवकाश
कंपनी की उत्पादन को देखते हुए प्रबंधन ने आगामी रविवार 26 फरवरी को सभी को ड्यूटी पर बुलाया है। रविवार को सभी विभाग व डिवीजन खुले रहेंगे, उस दिन पूर्व की तरह कामकाज होगा। वहीं रविवार काम करने के एवज में एक मार्च बुधवार को कंपनी में अवकाश रहेगा।

Share this News...