मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर व पुल में सवारी बिठाया तो कार्रवाई

डीटीओ ने की यातायात एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक, सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने पर चर्चा

जमशेदपुर, 23 फरवरी (रिपोर्टर) : जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिनेश रंजन की अध्यक्षता में यातायात एवं सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक हुई. चर्चा के दौरान यह भी बताया गया कि ट्रैफिक डीएसपी की अनुशंसा पर जनवरी माह में 399 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सस्पेंड किया गया, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करते पकड़े गए लोगों से 40 लाख 64 हजार 600 रूपए जुर्माना वसूला गया. मानगो बस स्टैंड गोलचक्कर व मानगो पुल में बसें खड़ी कर सवारी बैठानेवालों से जुर्माना लगाने की बात कही गई. शहरी क्षेत्र में 7 स्थानों में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के मामले में बताया कि मार्च माह के अंत तक सभी स्थलों में सिग्नल लगा दिया जाएगा.
बैठक में नेशनल हाईवे में हो रही सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर चर्चा हुई जिसमें वाहनों की तेज गति को प्रमुख कारण बताया गया. बताया कि जनवरी माह में 27 सडक़ दुर्घटना हुई जिसमें 21 लोगों की मृत्यु तथा 16 घायल हुए. परिवहन कार्यालय, यातायात एवं एनएचएआई की संयुक्त टीम को नेशनल हाईवे में बैरियर व ब्लिंकर लगाने को लेकर स्थल जांच का निर्देश दिया गया. समीक्षा के दौरान बताया कि हिट एंड रन के 34 मामलों में अबतक 21 पीडि़त परिवारों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है, 13 प्रक्रियाधीन है. बैठक में डीएसपी ट्रैफिक कमल किशोर, एनएचएआई के प्रतिनिधि, उत्पाद विभाग, पथ प्रमंडल, रोड सेफ्टी की टीम, टाटा मोटर्स, बस एसोसिएशन तथा अन्य स्टेक होल्डर मौजूद रहे.

शहर के 6 ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे सेफ्टी होर्डिंग
जिले में पूर्व से चिन्हित 6 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र में रोड सेफ्टी के बड़े-बड़े होर्डिंग लगाने का निर्देश दिया गया, जिसमें मानगो, साकची, बिष्टुपुर, जुगसलाई, बर्मामाइंस एवं गोलमुरी गोलचक्कर शामिल है. शिक्षा विभाग को सभी निजी स्कूलों में 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया.

Share this News...