तार कंपनी चुनाव मामले पर फैसला आज ,जाने किसकी उम्मीद पर फिर सकता है पानी

जमशेदपुर। तार कंपनी कर्मचारी यूनियन के चुनाव मामले को लेकर कुछ दिनों से सत्ता पक्ष और विपक्ष मैं जंग चल रहा है। एक एक ओर पूर्व महामंत्री आशीष अधिकारी के नेतृत्व में विपक्ष जल्द चुनाव कराना चाहता है वहीं दूसरी ओर यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह व महामंत्री पंकज सिंह का प्रयास है कि पहले ई सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन हो फिर चुनाव हो। वही यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय पर भी विपक्ष का लगातार दबाव है कि जल्द से जल्द चुनाव कराया जाए। इस मामले को देखते हुए पिछले दिनों महामंत्री पंकज सिंह ने नोटिस जारी कर 23 नवंबर को यूनियन की कमिटी मीटिंग की घोषणा कर दी थी। आज सुबह 10:30 बजे से यूनियन परिसर में कमिटी मीटिंग होगी जिसमें अब तय करना है कि कमेटी सदस्य पहले चुनाव चाहते हैं या फिर ई सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन कराना चाहते हैं। माना जा रहा है कि कमेटी सदस्य जो भी निर्णय करेंगे वह सभी को मंजूर होगा हालांकि विपक्ष ने पहले ही घोषणा कर दी है कि यदि जल्द चुनाव कराने की घोषणा नहीं की गई तो हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे। ऐसे में आज होने वाली कमिटी मीटिंग पर पूरा निर्भर करता है कि पहले चुनाव होगा या फिर ई सीरीज ग्रेड के कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन होगा। पंकज सिंह व श्रीकांत सिंह के समर्थन में अधिक कमेटी सदस्य है इसलिए आशीष अधिकारी के नेतृत्व में विपक्ष की मंशा पर पानी फिरने की उम्मीद है। वही आशीष अधिकारी भी पूर्व में महामंत्री रह चुके हैं इसलिए उनके भी तो काफी समर्थक कमेटी सदस्य हैं ऐसे में आज तय होगा कि किसकी मंशा पर पानी फिरेगा।

Share this News...