जमशेदपुर शहर में पहली बार 4 अप्रैल को ”सुपर मॉडल एंड डिजाइनर सर्च” कार्यक्रम

जमशेदपुर के होनहार प्रतिभायों को मंच देने का हो रहा है प्रयास : शामिल सिंह रवि

जमशेदपुर : गुरुवार को अमृतनीर हर्बल प्रोडक्ट्स, होमिनीज मैनेजमेंट, ऑसम डान्स अकादमी व नृत्य कला केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में सुपर मॉडल एंड डिज़ाइनर सर्च 2021 सीजन – 4 का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम बिस्टुपुर स्थित नृत्य कला केंद्र के ऑफिस रोड नंबर 4 में आयोजित किया गया। ब्लश द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में आयोजक शामिल सिंह रवि ने बताया कि इस बार सुपर मॉडल का ऑडिशन रांची, जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग व धनबाद में लिया जायेगा। जमशेदपुर में पहली बार ऑडिशन का आयोजन 4 अप्रैल को 12 बजे बिस्टुपुर स्थित नृत्य कला केंद्र में किया जायेगा। कार्यक्रम नये थीम पर प्रस्तुत होगी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में गायक-गायिका, अभिनेता-अभिनेत्री आदि प्रतिभायें है लेकिन उचित मंच के अभाव में वैसे कलाकार आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन कर शहर के होनहार प्रतिभायों को मंच देने का प्रयास किया जायेगा। पोस्टर लांच कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनदीप सिंह, रश्मीत सिंह, सुधीर गोराई, दीना पांडा, सिंपी चौधरी, मेघना बीलाखिया, अमित प्रसाद, अमित मोदक, सुबीर बाग आदि झारखंड के फिल्म निर्देशक, निर्माता, मॉडल, कलाकार आदि उपस्थित थे।

ऑसम डांस अकादमी व नृत्य कला केंद्र कलाकारों को निखारने का करती है काम : सुधीर गोराई

प्रथम झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवार्ड प्राप्त फिल्म निर्माता सुधीर गोराई ने कहा कि दोनों संस्थान काफी दिनों से लौहनगरी के कलाकारों को नृत्य, कला आदि का प्रशिक्षण देकर निखारने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश के मानचित्र पर लौहनगरी जमशेदपुर कलानगरी के रूप में भी परिचित हैं। इस शहर ने फिल्मी दुनिया को प्रियंका चोपड़ा, तनुश्री दत्ता, इम्तियाज अली, इशिता दत्ता, अभिषेक चौबे, मनमोहन, शिल्पा राव, मणिशंकर, प्रभात भट्टाचार्य, यश रेड्डी, प्रत्युषा बनर्जी, सौरभ चक्रवर्ती आदि अनेक बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार दिया है। यहां के कलाकारों में प्रतिभा है लेकिन कला के आसमान में चमकने के लिए साधन नहीं है। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील व राज्य सरकार को कलाकारों को मंच देने के लिए काम करने की आवश्यकता है

Share this News...