एक ‘ रंगे सियार ‘ की कहानी :बमबम चौधरी हाज़िर हो ! धोखाधड़ी के मुकदमें में समन जारी: चोरी और सीनाजोरी, police को भी देता है चुनौती

Jamshedpur,5 March. माननीय न्यायालय संजीता प्रथम श्रेणी के न्यायालय ने पांच लाख ( 500000) रुपए की धोखाधड़ी के मामले में संज्ञान लेते हुए अभियुक्त बारीडीह निवासी बमबम चौधरी के विरुद्ध समन जारी किया । यह मामला जुगसलाई निवासी अजय अग्रवाल द्वारा दर्ज कराया गया है।अजय अग्रवाल ने बमबम चौधरी को ₹ 500000/ उनके कंपनी के अकाउंट में आयरन ओर सप्लाई के लिए दिया था ,मगर अभियुक्त बमबम चौधरी ने न ही आयरन सप्लाई की और न ही 500000 रकम वापस की। इसी मामले को लेकर अजय अग्रवाल ने शिकायत वाद माननीय न्यायालय में दाखिल किया । अजय अग्रवाल के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू हैं। बमबम चौधरी को लेकर इस तरह के कुछ और भी मामले हैं । बारीडीह के ही एक लाला और देश के नटवरलाल की कहानियां कभी चटखारे के साथ कही – पढ़ी – सुनी जाती थीं।
विदित हो कि बमबम चौधरी एक चर्चित नाम है। इनके साथ कई किस्से जुड़े हैं । आज सफेदपोश बन कर भी अतीत साथ लिए चलते हैं । बहुचर्चित नानक सेठ के साथ भी इनकी कथाएं कही जाती हैं.
एक मामले में एस एस पी ने प्राप्त शिकायत को सिदगोड़ा थाना जांच के लिए भेजा भी है जिसमे बमबम चौधरी पर आरोप है कि उसने फ़ोन पर बुरी तरह शिकायतकर्ता को धमकाया और कहा कि वौइस् रिकॉर्ड कर एस पी / एस एस पी जिसको देना है दे दे। उसकी धमकी भरी बातों को रिकॉर्ड कर शिकायतकर्ता ने एस एस पी को जांच के समय प्रस्तुत करने का दावा किया है। आरोपी ने शिकायत कर्ता के परिवार को तबाह करने , आफिस में ताला बंद कर देने तक की धमकी दी। एक दूसरे मामले में बमबम चौधरी पर परिवार की लड़की को अगवा करने और इस तरह की बेहूदी बहुत सारी बातें फ़ोन नंबर 8709732800 से कहते रेकॉर्ड हुई हैं।

Share this News...