ईश्वर की प्राप्ति जीवन का परम गति है:राजेश शुक्ल

मानगो भागवत महायज्ञ में शुक्ल सहित कई सम्मानित
जमशेदपुर : मानगो हिल व्यू कॉलोनी में आयोजित विराट श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ के तीसरे दिन शुकदेव जी का प्रार्दुभाव हुआ व श्रापित परीक्षित को ज्ञान मार्ग दिखाया गया कि मृत्यु तो निश्चित है. जो जन्म लिया है, वो मृत्यु के निमित ही जन्म लिया है, लेकिन ईश्वर की प्राप्ति जीवन का परम गति है. जीव को इसी के लिए सतत प्रयास में लीन रहना चाहिए. इसके लिए भक्ति मार्ग का अनुसरण सबसे सरल मार्ग है. आज कथा मे मां सती का अपमान होने से यज्ञ कुंड में प्रवेश और राजा दक्ष के यज्ञ का भगवान शंकर के गणों द्वारा भंग किये जाने के प्रसंग का भी वर्णन आचार्य वसंत नारायण शास्त्री ने किया.
उपरोक्त कार्यक्रम में आज झारखंड बार एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन सह भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला उपस्थित हुए. उन्हें शॉल, पुष्पगुच्छ भेंट कर यज्ञकर्ता अरुण पांडेय ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि भारत देश और सनातन धर्म का मूल ही वसुधैव कुटुम्बकम की सोच की रही है. आज सम्मान पानेवालों में डॉ दिलीप ओझा, रघुबर चौबे, नितिन त्रिवेदी, राजकुमार वर्मा, विजय चौबे, धर्मेंद्र पांडेय, कृष्ण गोपाल दुबे आदि शामिल थे. कार्यक्रम के समायोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Share this News...